शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियों से सुवासित हुआ रामलीला का आंगन

शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियों से सुवासित हुआ रामलीला का आंगन

गोंडा ,विराट गीता महोत्सव का शुभारंभ चंदन द्विवेदी व उत्कर्ष के शंख ध्वनि एवं दीप-प्रज्वलन के साथ हुआ। गीता के 11वें अध्याय के श्लोक से योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की प्रार्थना से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति शास्त्रीय संगीत गायिका डा. प्रतीति पाण्डेय के ‘श्यामा जू मोहे लागे नीको ‘ भजन से रामलीला का आंगन सुवासित कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अन्तर्गत किरन पाण्डेय ने अंखियां हरि दर्शन की प्यासी” ‘जिनके कुछ आधार नही’ व ‘भज गोविंद हरे हरे’ व ‘मेरे दिल में मेरा यार है मगर मिलता नही’ ने श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में श्रोताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन गोष्ठी के वरिष्ठ सदस्य नागेश पाण्डेय पंकज मिश्र व उत्तम शुक्ल ने व्यक्त किया। संवाददाता सुनिल‌ यादव

Related posts

Leave a Comment