दिवाकर मिश्र चौकी इंचार्ज कर्नलगंज समेत कई उपनिरीक्षकों,आरक्षी का तबादला
आशीष कुमार को थाना वजीरगंज से चौकी इंचार्ज कस्बा कर्नलगंज की दी गई जिम्मेदारी
कर्नलगंज, गोण्डा। पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के मद्देनजर सोमवार को ग्यारह उपनिरीक्षकों समेत कुछ आरक्षी का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें उप निरीक्षक दिवाकर मिश्रा चौकी प्रभारी कस्बा कर्नलगंज थाना कर्नलगंज को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर चौकी प्रभारी मछली बाजार थाना मनकापुर भेजा गया है, वहीं उप निरीक्षक आशीष कुमार को थाना वजीरगंज से चौकी प्रभारी कस्बा कर्नलगंज के पद पर तैनाती दी गई है। इसी के साथ ही उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह चौकी प्रभारी माधवपुर थाना कटरा बाजार से चौकी प्रभारी मछली बाजार थाना मनकापुर, उपनिरीक्षक राम सुमेर पाण्डेय थाना कौड़िया से थाना नवाबगंज, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी मछली बाजार थाना मनकापुर से चौकी प्रभारी माधवपुर थाना कटरा बाजार, उपनिरीक्षक मुरारी सिंह थाना परसपुर से थाना खोड़ारे, उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह को थाना मोतीगंज से थाना परसपुर और आरक्षी संजय कुमार को थाना उमरी बेगमगंज से थाना कर्नलगंज भेजा गया है ।