सरकारी विद्यालय बना छुट्टा पशुओं का आश्रय केंद्र,जिम्मेदार मौन

सरकारी विद्यालय बना छुट्टा पशुओं का आश्रय केंद्र,जिम्मेदार मौन

चार दिनों से विद्यालय में बंद हैं छुट्टा पशु,शासन के आदेश को ताख पर रखकर कर्मचारी कुंभकर्णी नींद में।

पशुओं को पकड़वाकर गौशाला न पहुँचाने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील स्तरीय एवं विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया।
मामला विकासखंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत पाण्डेयचौरा से जुड़ा है। यहां सोमवार की शाम ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते शनिवार को विकास विभाग व तहसील के अधिकारी संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत पाण्डेयचौरा पहुंचे। जहां सड़क सहित क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए ग्रामीणों को कहा। पशुओं से परेशान होने की वजह से सभी ने मिलकर एक दर्जन से अधिक पशुओं को पकड़वाया। मगर अधिकारी केवल दो पशुओं को वाहन से लेकर चले गए। शेष पशुओं को रविवार को वाहन से गौशाला पहुंचाने का आश्वासन दिए थे। मगर सोमवार को दोपहर बाद तक कोई हाल पूँछने भी नहीं पहुंचा। जिससे पशु भूंखे-प्यासे जानवर प्रायमरी विद्यालय संगम वैश पुरवा पाण्डेय चौरा में तथा पेड़ आदि में बंधे हैं। ग्रामीणों ने पशुओं को गौशाला पहुँचाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पशुओं को गौशाला नहीं पहुँचाया गया तो मंगलवार को सड़क जाम करके प्रदर्शन किया जायेगा। तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है। फिर भी यदि ऐसा है तो पशुओं को गौशाला पहुंचाने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी कर्नलगंज श्रीकांत तिवारी से उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने से संपर्क स्थापित नहीं हो सका।

Related posts

Leave a Comment