स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन के लिए नौनिहालों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा।
उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूल चलो अभियान के तहत बुधवार को प्रधानाध्यापक आशीष वर्मा के अगुवाई में प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर के नौनिहालों द्वारा विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन के लिए जागरुकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली को प्रधान प्रतिनिधि अमर शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नामांकन जागरूकता रैली में तख्तियों पर लिखा स्लोगन ” कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार। आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे। एक भी बच्चा छूटा, तो संकल्प हमारा टूटा। पढ़ेगा बाबू पुर, तभी आगे बढ़ेगा बाबूपुर ” आदि के नारे लगाते हुए छात्र रैली विद्यालय प्रांगण से निकाल कर कई गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त हुई। इस अवसर पर सहायक अध्यापक अरविन्द कुमार, शिक्षा मित्र अवधेश शुक्ला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा चतुर्वेदी, विमला पाण्डेय, ज्ञानेश पाण्डेय, कृष्ण कुमार शुक्ला, दुर्गेश तिवारी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।