लाठी व लोहे की रॉड से हुई मारपीट में पैर टूटने के बाद भी पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुंवरपुर अमरहा निवासी हर्षवर्धन ने जिले के पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमे कहा गया है कि बीते सोलह मार्च की सुबह आठ बजे वह दुर्जन पुरवा चौराहे पर घरेलू सौदा लेने गया था। उसी बीच गांव के ही कुछ लोग लाठी, डंडा व लोहे के रॉड से लैस होकर पहुंचे और जान से मार डालने की नियत से हमला करके मारने लगे। वह अपनी जान बचाकर बाबू गोस्वामी के दुकान के अंदर भाग गया। जिस पर हमलावर दुकान के अंदर घुसकर मारने लगे। हल्ला गुहार पर उसके परिवार के लोगों के साथ अन्य लोग दौड़े जिस पर गाली व जान से मारने की धमकी देते हुये हमलावर फरार हो गये। तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका पैर भी टूट गया। जिससे परिजन उसे कोतवाली ले गये जहां उसने तहरीर दिया। आरोप है कि विपक्षियों से लाभ अर्जित कर पुलिस ने दूसरे कागज पर उसका हस्ताक्षर करवा लिया और तहरीर बदलकर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने उसके एवं उसके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर दिया है,जिससे हमलावरों के हौसले बुलंद है और वह आये दिन उसके घर पर चढ़कर मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे हैं। उसने मुकदमे में पैर टूटने की धारा बढ़ाने की मांग की है। उक्त संबंध में जानकारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।