उत्तरप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का दम तोड़ते वीडियो देख लीजिए, आपकी भी रूह कांप जाएगी.!!
एक भाई की प्यारी बहन ने औरैया सीएचसी में इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया.!!
उसके बाद उसे एंबुलेंस तक नही मिली, ईश्वर सब देख रहा है ।वाह ब्रजेश पाठक जी यही आप यदि लखनऊ के हास्पिटल में जाकर देखें क्या बर्ताव करते हैं यहां पर के गार्ड यहां पर के डाक्टर यहां पर की नर्सें क्यूं राइट टाइम हो जाते हैं ये सब जब स्वास्थ मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी को देखकर उनके जाने के ही बाद ही फिर से अपने रंग में आ जाते हैं। ये इन लोगो को बक्शा जा रहा क्यूं नहीं कार्यवाही की जा रही जिनको सही से लिखना नहीं आता वो डाक्टर और नर्स बनकर नौकरी कर रहे हैं। मरीजों चाहे वो पर्चा देने वाला हो य गार्ड जगह जगह पर पैसे दो तब ये सुनते हैं तब आपका काम करेंगे यही नहीं यदि आपके मरीज की एक ग्लूकोज जो चढ़ रहा है वो खत्म हो गया है यदि आप नर्स को बुलाते हैं तो यही जवाब मिलता है। हमको पता जाईए डाक्टर हम है आप नहीं हमको जब लगाना होगा तब लगाएंगे,तो ये हाल है सरकारी हास्पिटल के