जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
लापता युवक ने मिलने व पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने से आक्रोशत लोगों ने रोड पर दिया धरना
लखीमपुर खीरी गोला गोकर्ण नाथ
लखीमपुर खीरी के कोतवाली गोला मूडा सहायता केन्द्र (चौकी )क्षेत्र के ग्राम पंचायत नयागाव मे गरीब परिवार मे ने वाले अर्जुन जोकि पिछले चार दिनो से लापता व्यक्ति का कोई भी सुराग नही लगा तथा उसके परिजनों का आरोप है पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही न होने से आक्रोशत परिजन आज मूडा सवारान चौकी के आगे रोड जाम कर धरना पर्दशन करने लगे जिसमे महिलाए पुरूष पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक के वहा भी धरना देने की तैयारी कर रहै थे तभी गायब हुए व्यक्ति की पत्नी कान्ति धरने पर बैठे बैठे बेहोश हो गई समाचार लिखे जाने तक मौके पर कोई भी उच्चाधिकारी मौके पर नही पहुंचा धरना पर्दशन के दौरान भी वहा मौजूद पुलिस तमाशबीन बनी रही
थाना गोला पुलिस सहायता केंद्मूड़ा (चौकी) क्षेत्र के ग्राम पंचायत नयागांव में गरीब परिवार अर्जुन जो कि पिछले 4 दिन से लापता है परिवार वालो ने संदिग्ध व्यक्ति का नाम दे दिया है फिर भी अभी तक पुलिस के हाथ कोई जानकारी नहीं लगी वही परिवार का कहना है पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है 4 दिन से लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं कार्यवाही न होने से आक्रोशित परिजन आज मूड़ा चौकी पर रोड जाम कर धरना दें रहे है जिसमे महिलाएं और पुरुष कार्रवाई ना होने पर पुलिस अधीक्षक के वहाँ धरना देने की तैयारी कर रहे थे तभी
गायब हुए व्यक्ति की पत्नी कांति धरने पर बैठे बैठे बेहोश हो गई अभी तक मौके पर कोई उच्चाधिकारी नहीं पहुंचा वही पुलिस खड़ी खड़ी तमाशा देख रही है.