बहराइच
संवाददाता मोहम्मद इरफान
जरवल कस्बा से चीनी मिल जाने वाली काली सड़क रुदाईन से धवरिया संपर्क मार्ग माजरा लाला पुरवा गांव में जाने वाली कच्ची सड़क गड्ढों में तब्दील देखा गया
एंकर
इस संबंध में जब मीडिया कर्मी ने वहां का जायजा लिया तो वहीं के निवासी कांग्रेस पार्टी से सत्येंद्र मोहन श्रीवास्तव जिला सचिव ने बताया कि यह सड़क कई बार जिले के उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया उसके बावजूद अभी तक सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया उन्होंने यह भी बताया कि इंद्र कुमार चौहान के घर से लाला पुरवा गांव तक पुरानी सड़के संपर्क मार्ग से गडधों मैं तब्दील है जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि योगी सरकार का फरमान है कि गांव को सड़क से जोड़ा जाए उसके बावजूद बहराइच जिले के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं यही नहीं जरवल कस्बा से चीनी मिल जरवल रोड जाने वाली काली सड़क के दोनों तरफ गधों में तब्दील देखा गया गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर दूसरी गाड़ी को साइड देने में मजबूर देखे जाते हैंअब देखना यह है कि योगीराज में खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लेते हैं या ऐसे ही ठंडा बस्ते में डाल देते हैं