*संवेदनहीनता की पराकाष्ठा-बच्चे की मौत के बाद भी जारी है वार्षिकोत्सव की तैयारियां*
लखीमपुर -चिल्ड्रन एकेडमी के एनुअल फंक्शन के रिहर्सल की तैयारी के बाद स्कूल से घर जा रहे दो बच्चों का हुआ भीषण एक्सीडेंट
दोनों बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल
लखनऊ ले जाते समय एक बच्चे की हुई रास्ते में मृत्यु
कल रिहर्सल के लिए दिन में 11:00 से शाम 5:30 तक बच्चों को बुलाया गया था
आज भी रिहर्सल के लिए स्कूल प्रशासन ने बच्चे की मृत्यु के बावजूद 11:00 बजे से 4:00 तक रिहर्सल के लिए बुलाया है बच्चों को
कल 9 तारीख को है स्कूल का एनुअल फंक्शन
मृतक बच्चे का नाम विभोर पटेल क्लास 12