स्लग: शाहिद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में एबीवीपी ने लहराया जीत का 14 साल का परचम ।
Dehradun doiwala se amresh yadav की रिपोर्ट .
आज शहीद दुर्गा मल्ल महाविध्यालय डोईवाला में चुनाव संपन्न हुआ एबीवीपी ने जीत का परचम लहराया काफी मेहनत के बाद आज एबीवीपी विजय घोषित हुई है आपको बता दें एबीवीपी में काफी खुशी उत्साह छात्रों में जोश देखने को मिला वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई द्वारा भी काफी मेहनत करने के बाद भी जीत का परचम नहीं लहरा पाई इसलिए एनएसयूआई के छात्रों में काफी निराशा देखने को मिली वहीं दूसरी ओर एबीवीपी ने अत्यधिक मतों से जीत का परचम लहराया। इस दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ता. ईश्वर रोथान विशाल छेत्री दिनेश सुंदर लोधी विकर्म सिंह नेगी अनुज अमित पार्षद राजीव नगर राकेश नौटियाल प्रधान जी चन्दन जयसवाल आलोक यादव अमित गोलू और भी कई दिग्गज नेता AVBP के समर्थक महाविद्यालय के बाहर देखने को मिले एबीवीपी के तमाम कार्यकर्ता महाविद्यालय में मौजूद रहे सभी कार्यकर्ताओं की आज मेहनत रंग लाई और सभी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी जोश देखने को मिला ।