ब्रेकिंग न्यूज़.

ब्रेकिंग न्यूज़

लखीमपुर खीरी के रुद्रपुर सलीम गांव में घाघरा नदी कटान से परेशान किसान गांव में लगी चकबंदी किसान प्रशासन से कर रहे मांग की चकबंदी प्रक्रिया की पूरी तरह रोक दी जाए

तहसील रिपोर्ट

यज्ञराज मौर्य

लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र के रुद्रपुर सलीम गांव में चकबंदी प्रक्रिया 4 का प्रकरण लागू हुआ है सभी किसान भाइयों को अज्ञात हुआ है की ग्राम सभा रुद्रपुर सलीम में चकबंदी प्रक्रिया लागू हो गई है जिससे किसान भाई घाघरा नदी के कटान से पहले ही परेशान है फिर चकबंदी लगाकर खेतों को भारी नुकसान होगा और किसान भाई जिले के समस्त अधिकारी जिला अधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र में सूचित किया गया है की ग्राम सभा रुद्रपुर सलीम के कुछ ऐसे मजरे हैं जो नदी में समा गए हैं जैसे जनकपुर हुलास पूरवा सिद्धांत पूरवा निहाल पूरवा उनकी किसान की जमीन लगभग 30 से 35% कट गए हैं आता प्रशासन से अनुरोध है कि चकबंदी प्रक्रिया को रोकने की कृपा करें गांव में व्यक्तियों से जानकारी लेने के बाद इस प्रक्रिया को लागू करें जिसमें कुछ किसान भाई शिकायत 1076 मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी उसका निस्तारण चक बंदी अधिकारी के द्वारा किया गया अधिकारी ने अपनी आख्या में बताया है खुली बैठक के दौरान कई किसानों ने चकबंदी के पक्ष में लागू करने की मांग की थी लेकिन हम प्रशासन को अवगत कराना चाहते हैं कि हमारे पास उसे दिन का वीडियो है जिसमें कोई भी ऐसे किस नहीं दिखे जो चकबंदी की मांग करता हो और हमें ज्ञात हुआ है कि चकबंदी अधिकारी ने उसमें दर्शाया कि ग्राम प्रधान की समक्ष खुली बैठक कराई गई थी लेकिन हम चकबंदी अधिकारी को अवगत करना चाहते हैं कि ग्राम प्रधान उसे खुली बैठक में नहीं था लेकिन चकबंदी अधिकारी बता रहे हैं कि ग्राम प्रधान था हम प्रशासन को अवगत कराना चाहते हैं कि अधिकारी ने पोर्टल पर फोटो दर्शन उसमें ग्राम प्रधान कहीं भी दिखाई नहीं पड़ता चाहते हैं प्रशासन को कि वहां पर ग्राम प्रधान है ही नहीं आता श्रीमान जी से अनुरोध है की खुली बैठक को निरस्त करके चकबंदी प्रक्रिया को रोका जाए अन्यथा चकबंदी अधिकारी के खिलाफ से एक्शन लिया जाए क्योंकि ग्राम प्रधान वहां पर है ही नहीं किसान भाई गए थे उनसे जानकारी ली जा सकती है

शिकायत
राम भजन पूर्व प्रधान
रामपाल
महेश प्रसाद
अखिलेश मौर्य
राम सिंह मौर्य
मिश्रीलाल मौर्य ग्राम रुद्रपुर वार्ड नंबर सदस्य
रामकृपाल
श्याम सुंदर
अवध राम मौर्य
कन्हैया लाल मौर्य मातृभूमि सेवा संस्थान अध्यक्ष
शिव भगवान
दाताराम मौर्य
रोहित कुमार मौर्य
यज्ञ राज मौर्य
सोबरन लाल मौर्य

Related posts

Leave a Comment