ब्रेकिंग न्यूज़
जिला लखीमपुर खीरी चकबंदी ना होने के संबंध में जिले के समस्त अधिकारियों को किसानों ने की शिकायत
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में ग्राम सभा रुद्रपुर सलीम जो घाघरा नदी के कटान में प्रभावित है ग्राम सभा रुद्रपुर सलीम में कई ऐसे छोटे-छोटे माजरा है भट्ठा पूरवा जनकपुरवा हुलास पूरवा और कई पूरवा है जिनकी खेती नदी के कटान में कट गई है 40% से 50% तक नदी से कटान में कट गया है घाघरा नदी का अभी भी कटान जारी है जिससे चकबंदी प्रक्रिया लगाने से गांव में काफी लोगों को दिक्कत का सामना करने को पड़ेगा किसानों के हित को सहयोग करते हुए उच्च अधिकारी व संबंधित चक्रबंदी अधिकारी गांव की जनता से जानकारी प्राप्त करें और चकबंदी को जब तक घाघरा नदी का कटन जारी रहे चकबंदी प्रक्रिया को रोकने की कृपा करें समस्त किसान भाई
शिकायतकर्ता
राम भजन मौर्य
अवध राम मौर्य
मिश्रीलाल ग्राम सभा रुद्रपुर सालिम वार्ड नंबर सदस्य
रामकृपाल
राकेश कुमार
सुरेंद्र कुमार
अखिलेश कुमार
कन्हैयालाल
राम सुमिरन
पुरुषोत्तम मौर्य
छन्नूलाल
राम सिंह
संतोष कुमार
श्याम सुंदर
महेश प्रसाद
रामनरेश
हरिश्चंद्र
दीपू वर्मा
रामपाल
शिव भगवान
राधा कृष्णा
रोहित कुमार
आदि और ऐसे कई किसान भाई हैं जो चकबंदी परिक्रिया को नदी के कटान से प्रभाव है और चकबंदी नहीं चाहते