Sunny Verma Haridwar
News 8791204683
आज दिनांक 24/10/2022 AM को 112 द्वारा सूचना दी गई की हर की पैड़ी के सामने केवल पुल हाईवे से एक कार नदी में गिर गई हैं उक्त सूचना पर चौकी इंचार्ज रोडी वैल वाला मय चेतक के मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंच कर पता चला कि कार वह मोटर साईकिल की टक्कर हो गई जिसमे कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई जिसमे जिसमे एक मोटर साईकिल सवार भी नदी में गिर गया ,कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर जल पुलिस वह क्रेन चालक की मदद से कार के ड्राइवर वह मोटर साईकिल सवार को नदी से बाहर निकाला गया जिसमे कोई जन हानि नहीं हुई। चोटिल मोटर साईकिल सवार को 108 से हॉस्पिटल भेजा गया *कार नंबर HR 8x 3534* *ड्राइवर* _हरपाल सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम दबखेड़ी थाना कुरु छेत्र हरियाणा। *मोटर साइकिल सवार* १ _अंकित पुत्र छत्रपाल निवासी गन्नौर थाना गनौर सोनीपत हरियाणा (२) आशीष निवासी उपरोक्त