*पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त के दौरान रोड पर लगे अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया ।*
जिला ब्यूरो चीफ तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश साहा द्वारा कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत शहर के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर स्वयं शहर क्षेत्र के विभिन्न व्यस्तम बाजारों में पैदल गस्त किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर मय फोर्स के साथ सदर चौराहा, हमदर्द तिराहा, बिलाँबी हाँल, हीरालाल धर्मशाला व अन्य महत्वपूर्ण स्थानो पर पैदल गस्त किया गया। गस्त के दौरान शासन के दिशा निर्देश का अनुपालन कराते हुये रोड पर लगे अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया एवं दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने तथा दुकान के अंदर ही सामान रखकर व्यापार करने के निर्देश दिये गये जिससे कि सड़क पर जाम की स्थिति न उत्त्पन्न होने पाये।