*परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर*
जिला ब्यूरो चीफ तुषार शुक्ला
गोला गोकरननाथ खीरी भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पालिका परिषद गोला के सभागार में चेयरमैन विजय शुक्ला रिंकू की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।सभी ने डा अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।चेयरमैन विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि,” देश के विकास,प्रगति समरसता के लिए डॉक्टर अम्बेडकर के मार्गदर्शन में निर्मित संविधान का विशेष महत्व है।इसके लिए राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर ई.ओ. जी लाल, नगर अध्यक्ष भाजपा शत्रोहन मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष कुम्भी रविन्द्र कटियार, मोहित गिरि, अमित श्रीवास्तव, विमलेश वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, धीरज बाजपेयी,काके सहगल सहित अनेक पालिका कर्मी उपस्थित रहे।