घटिया रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

घटिया रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जिला पंचायत से बनाये जा रहे कसया कला सम्पर्क मार्ग पर मानक के विपरीत कार्य कराने का आरोप

ग्रामीणों द्वारा कार्य रोककर की जाँच कराने की किया
जयप्रकाश वर्मा
केकराही सोनभद्र।
कर्मा विकास खंड स्थित कसया कला गांव मे सम्पर्क मार्ग जे एस पी महाविद्यालय से कसया कला तालाब तक का निर्माण कार्य जिला पंचायत द्वारा कराया जा रहा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त मार्ग पर पहले से सोलंग मोरंग पड़ा था,उसी को ट्रेक्टर से जुताई कराकर पुनः उसी मार्ग पर अलकतरा लगाकर कार्य पूर्ण किया जा रहा है।मानक को ताख पर रखकर ठीकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा है।मानक के विपरीत कार्य कराये जाने पर कसया कला के ग्रामीणों ने सोमवार को निर्माण कार्य को रोकते हुए जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया ।विरोध प्रदर्शन करने वालों मे कृपा शंकर,विजय पटेल,अभिमन्यु,चंचल,दीप प्रताप सिंह , पिंटू आदि शामिल रहे।इस सम्बन्ध मे जेई से सम्पर्क किया गया तो मोबाईल नॉट रिचेबल रहा।

Related posts

Leave a Comment