स्लग: दुष्कर्म पीड़िता से मिले प्रभारी मंत्री (आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाने के कहीं बात)

लोकेशन: बहराइच/उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट: तनवीर खान
मो. 9984230823

स्लग: दुष्कर्म पीड़िता से मिले प्रभारी मंत्री (आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाने के कहीं बात)

एंकर: अपने मामा के घर से अपने घर जा रही युवती के साथ जनपद बहराइच के कैसरगंज इलाके में टेम्पो चालक के द्वारा 3 दिन पूर्व हैवानियत की गई थी/
आज जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद अस्पताल में इलाजरत दुष्कर्म पीड़िता से मिले और न्याय दिलाने का हर संभव भरोसा दिलाया/
पीड़िता से मिलने के बाद प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे और ऐसी कार्रवाई की जाएगी की एक नजीर साबित होगी/
संजय निषाद देर शाम निजी कार्यक्रम को लेकर बहराइच दौरे पर थे तकरीबन एक घंटा बहराइच में रुकने के बाद संजय निषाद सीतापुर के लिए रवाना हो गए/

बाइट – संजय निषाद ( कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार)

Related posts

Leave a Comment