*सुचना मिलते ही खण्ड विकास अधिकारी जेयश कुमार सिंह ने बीमार गौवंशीय पशुओं को पहुँचाया गौशाला*
*निघासन खीरी*
गौशाला रकेहटी से लगभग 450 मीटर दूर गन्ने के खेत मे अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि में 2 गौवंशीय पशु को बीमार हालत में छोड़ दिया गया जिसको जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा खण्डविकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह को मोबाइल से दी, खण्डविकास अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से नजदीक में स्थित गौशाला रकेहटी के कर्मचारियों को सूचित कर पशुओ को रेस्क्यू कर गौशाला पहुँचाया गया एवं पशु चिकित्साधिकारी निघासन को समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया गया।