प्रदेश के विभिन्न जिलों से विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहा था रतन कुंडू जिसको इटियाथोक पुलिस ने किया गिरफ्तार फर्जी दस्तावेज सहित कूट रचित प्लेट लगा पल्सर मोटरसाइकिल बरामद भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहां अंतर राज्यीय शातिर वांछित एटीएम फ्रॉड रतन कुंडू को आखिर इटियाथोक पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली बताते चलें उक्त अपराधी भोले भाले लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर बड़ी आसानी से वारदातों को अंजाम दे रहा था इतना ही नहीं कई जिलों से विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहा इस रतन कुंडू को यह नहीं पता था कि वह पुलिस के हत्थे चढ़ेगा वही पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 2,10,2022 को थाना इटियाथोक पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे के कुशल निर्देशन में क्षेत्र भ्रमण के लिए निकली थी इस दौरान मुखबिर खास की सूचना पर वांछित रतन कुन्डू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 एटीएम कार्ड, 4 आधार कार्ड विभिन्न व्यक्तियों के, व पल्सर मोटरसाइकिल जिस पर कूट रचित प्लेट लगा हुआ सहीत अवैध तमंचा बरामद की है तमंचा कड़ी पूछताछ करने पर उक्त अपराधी रतन कुंडू द्वारा बताया गया कि मै अपने पास कई बैकों के एटीएम कार्ड रखे रहता हूँ जिसमें कुछ एटीएम कार्ड मै कूटरचना करके तैयार कर लेता हूँ तथा उसको तैयार करने में लोगो का आधार कार्ड का प्रयोग करता हूँ जिसके लिए मैने अपने पास कई लोगो के आधार कार्ड रखे है। तथा अगूठा आदि लगवाकर उन्ही आधार कार्डों के आधार पर एटीएम कार्ड बना लेता हूँ उक्त एटीएम कार्ड के प्रयोग के लिए कस्बो में लगे एटीएम के किनारे खड़े होकर ऐसे व्यक्ति की तलाश मे रहते है जिन्हे एटीएम कार्ड प्रयोग की जानकारी कम हो उन्हे एटीएम कार्ड से पैसे निकालने में सहयोग दिये जाने का बहाने एटीएम कार्ड बदल लेते है तथा एटीएम में मौजूद पैसे निकाल लेता हूं बताते चलें रतन कुंडू का मूल स्थान मुख्य कस्बे से जुड़ा तेलियानी रोड उपरोक्त थाना जिस पर पंजीकृत की गई
अभियोग
01. मु0अ0सं0-397/22, धारा 420,467,468,471 भादवि0 थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0- 398/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा ।
बरामदगी के तौर पर
01. 06 अदद एटीएम कार्ड
02. 04 अदद आधार कार्ड विभिन्न व्यक्तियों के।
03. 01 अदद मोटरसाकिल रजि0न0 UP44BB1247
04. 01 अदद अवैध तमंचा 12 मय 01 अदद कारतूस 12 बोर।
गिरफ्तारकर्ता टीम मे
. व0उ0नि0 विश्वास कुमार चतुर्वेदी उप निरीक्षक अभिषेक वर्मा उपनिरीक्षक सौरभ वर्मा हेड कांस्टेबल रवीश कुमार गौड़ कांस्टेबल श्री नारायण सहित कांस्टेबल नंदू कुमार आदि