श्री जानकी भवन का हुआ लोकार्पण
भजन गायिका शिप्रा सलोनी मचाया धमाल
गोंडा, रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मादा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को देर शाम श्री जानकी भवन के लोकार्पण समारोह हुआ जिसमें सर्वप्रथम की अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर गोंडा के श्री राम जानकी मंदिर में भव्य अनुष्ठान में पूजा पाठ और यज्ञ का आयोजन उत्सव के रुप में मनाया गया। पूजन में प्रेमलता- विमलेश सिंघल यजमान के रूप में रहे।अनुष्ठान का कार्यक्रम श्री राम जानकी महिला मंडल द्वारा हुआ।फिर गोरखपुर की भजन गायिका शिप्रा सलोनी ने भजन गाया – श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में …आदि कई भजनों की हाजिरी लगाई। भजनों में परमानंद शर्मा और सुरेश भावसिंहका ने भी भजनों की हाजिरी लगाई।उसके बाद धर्मशाला में जानकी भवन के सहयोगी और आए हुए विशिष्ट जनों का समिति द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया,।कार्यक्रम के दौरान श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला के अध्यक्ष अनिल मित्तल, मंत्री संजय अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक गोपाल कृष्ण अग्रवाल, कार्यक्रम सह संयोजक अनिल अग्रवाल के अलावा अशोक बंसल, अजय मित्तल, सुशील जालान, दीपक मोदी, मुकेश अग्रवाल, रमन माहेश्वरी ,सुनील नेवटिया महिला मंडल में सरोज अग्रवाल, पूनम मित्तल, बेनू अग्रवाल , ज्योति मित्तल, सरिता नेवटिया, नीलम जैन ,सरोज गर्ग , रेनू अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, शारदा गर्ग सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।