खबर है यूपी के शाहजहांपुर
फूड इंस्पेक्टर आने की सूचना से मचा हड़कंप,बंद हुई कई मिठाई की दुकानें
खुटार शाहजहांपुर। नगर में फूड इंस्पेक्टर आने की सूचना मिलते ही नगर की कई मिठाई की दुकानें बंद हो गई कुछ ने शटर बंद कर दिया तो कुछ ने दुकान को तरपाल उढ़ा दिया और मौके से दाएं बाएं हो गए ताकि कहीं फूड इंस्पेक्टर की नजर न पड़ जाए,
प्राप्त जानकारी के अनुसार फूड इंस्पेक्टर क्षेत्र के गांव चमरबोझी स्थित गौशाला पहुंचें वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जिसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने नगर खुटार की एक चक्की मशीन पर पहुंचकर पूछ तांछ की और साथ ही कुछ होटलों और दुकानों की जानकारी जुटाई।
फूड इंस्पेक्टर के नगर पहुंचने के बाद से सम्बन्धित दुकानों के शटर बंद होना शुरु हो गया।