रेवतीगंज अयोध्या।

रेवतीगंज अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन की पंचायत रेवतीगंज बाजार में ओंकार नाथ शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 227 बी, 84कोसी परिक्रमा मार्ग पर न बनाए जाने और रेवतीगंज बाजार में दुकानों व मकानों के ऊपर से निर्माण कराए जाने का विरोध किया गया।
पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा आस्था का विषय है भगवान श्रीराम द्वारा 84 कोसी परिक्रमा किया गया था और ग्राम *ढेमावैश्य बाबा- तारा तालाब व हनुमान मंदिर पर में आठवां रात्रि विश्राम किया गया था* जहां आज सैकड़ो बीघे जमीन, मैदान दो शौचालय, विश्राम स्थल, दो सुंदर तालाब मौजूद हैं और आज भी 84 कोसी परिक्रमारथियों का आठवां विश्राम स्थल है । और ग्राम रूरुखास से ग्राम घुरेहटा बाया ढेमावैश्य तक कई मंदिर हैं फिर भी उक्त 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर NH227B न बनाकर 5 किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है और जिसके कारण लगभग 3 किलोमीटर दूरी भी बढ़ जा रही है तथा लागत भी निश्चित रूप से बढ़ जाएगी जो उचित नहीं है जिसका प्रबल विरोध किया जाएगा और यदि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर ग्राम ढेमावैश्य होते हुए NH 227B नहीं बनाया गया तो बृहद आंदोलन चला जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने ग्राम ढेमावैश्य,देवकली माफी, ग्राम घुरेहटा में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को देखा गया तथा किसानों व बाबा सियाराम दास से मिलकर जानकारी प्राप्त किया
उक्त के संबंध में अभिलंब जिला अधिकारी, आयुक्त, व मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, परिवहन मंत्री को पत्र भेज कर अवगत कराया जाएगा।
आज की पंचायत में मध्यांचल सचिव सूर्यनाथ वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा ,रंजीत कोरी, जितेंद्र कुमार ,हरीश गोस्वामी ,श्रद्धानंद यादव, संजय शर्मा, विपिन यादव, विजय कुमार यादव, बरसाती यादव ,मुन्नालाल शर्मा ,विनोद गोस्वामी, नाथूराम यादव, उर्मिला निषाद ,मोहम्मद कट्टू, धर्मचंद यादव, रामचंद्र यादव, नंदलाल गोस्वामी, अनिल गौड़ सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment