गोंडा ,मनकापुर का मामला आया सामने प्राथिनी अनपढ़ ग्रामीणीय सभ्यता की 72 वर्षीय वृद्ध महिला है प्राथिनी की तीन पुत्ररिया है जो वर्तमान समय में शादीशुदा है । प्राथिनी के पति की मृत्यु वर्ष 2011 में हो गई और उनकी तमामी आराजी भूमि गाटा संख्या 261। 0.0740 है व 262 / 1.1540 हे वाके मौजा सतिया जो प्राथिनी के नाम वरासत हुई । विपक्षीय संख्या वन राज्य प्रसाद जो प्राथिनी के बड़े दामाद थे। जिन पर प्राथिनी विश्वास करती थी ,प्राथिनी घर पर आकर विधवा पेंशन बनवाने की बात कह कर विश्वास घात करके प्राथिनी को तरबगंज ले गए और अन्य विपक्षीगण की मदद से जाल साजी फांड व कूटरचना एवं धोखाधड़ी छल फरेब करते हुए प्राथिनी का तमाम कागजात पर निशानी अंगूठा लगवाया हुआ फोटो भी खिंचवाया और प्राथिनी को यह बताकर घर वापस ले आए कि तुम्हारी पेंशन बन जाएगी । कुछ दिवस बाद गांव में ही अफ़वाहन पता चलने लगा कि प्राथिनी के बड़े दामाद राज प्रसाद ने अपने तीन नाबालिक लड़कों के नाम प्राथिनी की सारी संपत्ति खेत का फर्जी बैनामा बिना किसी प्रतिफल के अदायगी के करवा लिया है । प्राथिनी थाना कोतवाली नगर मनकापुर में तहरीर दिया लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं किया गया प्राथिनी जाकर थाना पुलिस अधीक्षक के फिर दर्ज कराया है । आईये दिखाते हैं उन्होंने क्या कहा ।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...