बॉलीवुड के कोरियोग्राफर वैभव घुघे बहराइच में खोजेंगे नया कलाकार- सोनी श्रीवास्तव

बॉलीवुड के कोरियोग्राफर वैभव घुघे बहराइच में खोजेंगे नया कलाकार- सोनी श्रीवास्तव

एंकर: बहराइच में फिर एक बार छिपे हुए कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए मेट्रो म्यूजिक अकादमी की तरफ से मेट्रो मेगा कांटेस्ट के आयोजन के लिए ऑडिशन लिया गया।
सामाज सेविका के साथ अकादमी की डायरेक्टर सोनी श्रीवास्तव ने बताया कि बहराइच में गायन और नृत्य सहित कई संस्कृति कार्यक्रम में रुचि रखने वाले बहुमुखी प्रतिभा के कलाकार हैं,जिनको एक अच्छा प्लेटफार्म न मिलने की वजह से उनकी प्रतिभा उन्हीं तक सीमित रह जाती है। उस प्रतिभा को निखारने और एक प्लेटफार्म देने के लिए आगामी 23 नवंबर को बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर वैभव घुघे के समक्ष अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। उसी की रूपरेखा में यह ऑडिशन रखा गया है, जिसमें बहराइच के साथ गोंडा, बलरामपुर , इटावा, बाराबंकी के लोगों ने प्रतिभाग लिया।

बाइट: सोनी श्रीवास्तव (डायरेक्टर मेट्रो म्यूजिक एकेडमी)

Related posts

Leave a Comment