SUNNYVerma Haridwar
News 8791204683
हरिद्वार 31 अक्टूबर 2023 को जूना अखाड़े की पावन छड़ी यात्रा जूना अखाड़े में पूजा अर्चना करने के उपरांत विधि विधान से जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक परम पूज्य श्री हरि गिरि महाराज अंतर्राष्ट्रीय सभापति परम पूज्य श्री प्रेम गिरि महाराज तथा अखाड़े के महंत श्री महंतों की पावन गरिमा मय उपस्थिति में छड़ी यात्रा श्री स्वतंत्र पुरी धाम भूपतवाला हरिद्वार पहुंची जहां पर छड़ी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई भंडारे में सभी संतो ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया श्री स्वतंत्र पुरी धाम आश्रम के परम अध्यक्ष श्री महंत परम पूज्य केदारपुर महाराज ने साधु संतों के साथ मिलकर छड़ी की पूजा अर्चना की तत्पश्चात सभी संतो ने आश्रम में आयोजित भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया उसके उपरांत छड़ी यात्रा अपने गंतव्य स्थान ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करते हुए करते हुए चारों धाम यात्रा पर साधु संतों की गरिमा मय पवन उपस्थिति में प्रस्थान किया