*मंशा देवी मंदिर में हुआ रात्रि जागरण
प्यारा सजा है मैया तेरा द्वार भवानी…*
डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
बडगांव स्थित मंशा देवी मंदिर में गुरुवार की रात देवी जागरण का आयोजन किया गया जिसमें भजनों की शुरुआत गणेश वंदना से भजन गायक रमन गुप्ता ने किया।और उन्होंने ने गाया – कब आओ गे,देर न हो जाए कही देर न हो जाए… मैया का चोला है रंग लाल…आदि कई भजनों की हाजिरी लगाई । उसके बाद बस्ती की भजन गायिका कोमल मिश्रा ने गाया – फूलों से सजाया है दरबार मेरी मैया … प्यारा सज़ा हे मैया तेरा द्वार भवानी..मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है आदि कई भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर भक्त जन खूब झूमे।और लखनऊ से आशीष अलबेला झांकी ग्रुप द्वारा झांकी दिखाई गई झांकी में श्री गणेश जी, राधाकृष्ण,मोरनी ,शंकर पार्वती,राम दरबार,मां दुर्गा, मां काली आदि कई तरह की झांकी दिखाई गई जिसमें भक्त भाव विभोर हो गए। आशीष अलबेला,अवनी,रजनी,विजय, अतुल, रौनक, आज़ाद ने झांकी में अहम भूमिका निभाई।उसके बाद तारा रानी की कथा सुनाई गई। इस दौरान मंशा देवी के पुजारी योगी संजोग नाथ,
विजय यादव,संजय श्रीवास्तव, प्रदीप विश्वकर्मा,जगदम्बा यादव,राजू श्रीवास्तव,सोनू,राम कृपाल,शनी, हनुमान कसौधन ,गोपाल चौरसिया, अन्ना,गोपाल गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव,, राजेश वर्मा,रवि शंकर यादों सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।