इंडिया एक्सप्रेस न्यूज,नबी अहमद।

इंडिया एक्सप्रेस न्यूज,नबी अहमद।

मेडिकल कॉलेज मख़दूम शाहमीना शाह दरग़ाह से 10 तारीख को निकाला गया, जूलूस ए गौसिया पीराने पीर गौसे आजम दस्तगीर शैख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में ग्यारहवीं शरीफ में 10 तारीख को निकाला गया, मख़दूम शाहमीना शाह दरग़ाह पर से जुलूसे गौसिया शान और शौकत से निकाला जाएगा । इंडिया मोहम्मदी मिशन के पद अधिकारियों की बैठक में मौलाना अब्दुल इरफान फिरंगी महली की अध्यक्षता में हुई ।शाहमीना शाह फाउंडेशन के नायाब सदर पीर ज्यादा रीफी बाबा ने बताया कि जुलूस सुबह 11 बजे शाहीना शाह मजार से निकलेगा जो मेडिकल कॉलेज स्थित हाजी हरमैन बाबा की मजार पर पे पहुंच कर सम्पन्न होगा । उन्होंने सभी अंजुमनों से वक्त की पाबन्दी के साथ जुलूस में शामिल होने की गुजारिश की । उन्होंने कहा कि यह हमारा नहीं गौसे पाक की शान और मोहब्बत में निकलने वाला जुलूस है ,जिसकी शान निराली है और करामात निराली है वलयो की सरदार है गौसे आजम बरकरार रखना हमा‍रा काम है । बैठक में शाह मीना शाह फाउंडेशन के संस्थापक शाकिर अली मीनाई ,डा0 एहसान उल्लाह ,तारिख हाशमी ,राशिद मेराज ,अतीक अहमद ,हाफिज शकील निजामी ,फैजान अहमद अतीक फिरंगी महली ,

Related posts

Leave a Comment