श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा में श्रीराम का अयोध्या पहुॅंचने पर हुआ भव्य स्वागत
– रामलीला ज्ञान का अनुपम भंड़ार है जिसमें जीवन की हर समस्याओं का समाधान छिपा हुआ है – दीपक शर्मा, प्रधान
– भरत का चरित्र भाई प्रेम, समर्पण, सेवा भाव और कर्त्तव्य पालन की शिक्षा देने वाला है – नरेश शर्मा
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
दिल्ली एनसीआर की प्रसिद्ध रामलीलाओं में शुमार श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा में श्री राम के अयोध्या पहुॅंचने और माताओं और भाईयों से 14 वर्ष उपरान्त मिलने का बहुत ही सुन्दर मंचन किया गया। लंका विजय उपरान्त अयोध्या वापसी पर श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, सुग्रीव, हनुमान सहित श्री राम के साथ आने वाले सहयोगियों व अतिथियों पर नगर के लोगों ने पुष्पवर्षा की। इस अवसर पर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी खेकड़ा द्वारा भव्य आतिशबाजी की गयी। राम के मंच पर पहुंचने पर माताओं का बेटों से, भाईयों का भाईयों से व बहनों का बहनों से मिलाप का बड़ा की सुन्दर मंचन किया गया। श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा के प्रधान दीपक शर्मा ने कहा कि हमें श्री राम के महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। रामलीला में ज्ञान का अनुपम भंड़ार है जिसमें जीवन की हर समस्याओं का समाधान छिपा हुआ है। इस अवसर पर नरेश शर्मा ने कहा कि हमें भरत के चरित्र से भाई प्रेम, समर्पण, सेवा भाव और कर्त्तव्य पालन की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। डायरेक्टर नेतराम जी ने कहा कि माता सीता नारी शक्ति की अनुपम मिसाल है और हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर कथा वाचक वरूण वर्मा द्वारा संगीतमयी सुन्दर कांड़ की कथा का वाचन किया गया और भगवान श्री हनुमानजी की महानता और शक्ति से श्रद्धालुओं को अवगत कराया। इस अवसर पर श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा के प्रधान दीपक शर्मा, उपप्रधान संदीप प्रजापति, डायरेक्टर नेतराम, उप डायरेक्टर तरूण गुप्ता व नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष रविकान्त, सहकोषाध्यक्ष आदेश धामा, डाक्टर दीपक धामा, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, स्टेज सज्जा प्रभारी हेमन्त चंदेला व धीरज शर्मा, श्रद्धानन्द पांचाल, संदीप प्रजापति, चन्द्र मोहन, रविन्द्र धामा, मनोज धामा, अजीत यादव, योगेश यादव, हर्ष शर्मा, जयंत कुमार, हरिओम शर्मा, राजा राजपूत खान, गौरव वर्मा, अनुराग, पुष्पेन्द्र शर्मा, अजय शर्मा सहित सैंकड़ो दर्शक उपस्थित थे।