जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ किसान दिवस
किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण के दिये गये निर्देश कृषि आधारित अन्य व्यवसाय अपनाने को किसानों को दी गयी सलाह किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस के दौरान 16 से 20 सितम्बर की अवधि में करनाल हरियाण में भ्रमण कर आये किसानों के दल के कृषक फूलचन्द्र गिरी, मुन्ना लाल वर्मा, लालता प्रसाद गुप्ता व अन्य द्वारा बिजिट के दौरान बनाये गये वीडीओ को प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी किसानों, अधिकारियों को दिखाया गया। इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा किसानों को सुझाव दिया कि आप लोग करनाल से जो सीखकर आये है उसे अन्य किसानों को बताए ताकि वे भी उसका लाभ उठा सके।
*बहराइच संवाददाता मोहम्मद बिलाल की रिपोर्ट।*