सामूहिक विवाह में घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने किया कन्यादान

सामूहिक विवाह में घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने किया कन्यादान
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
कलावती देवी इंटर कालेज पगिया बना सामूहिक विवाह का गवाह

89 जोड़े परिणय सूत्र में बधे

केकराही, सोनभद्र

कर्मा विकास खंड क्षेत्र के पगिया गांव में स्थित कलावती देवी इंटर कालेज कालेज परिसर शनिवार को सामूहिक विवाह का गवाह बना, जिसमें 89 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।
समाज कल्याण विभाग द्वारा कर्मा विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के निर्धन परिवारों के 89 जोड़ो के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। घोरावल विधायक डा अनिल कुमार मौर्य, बीडीओ रवि कुमार, कर्मा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने नव विवाहित कन्याओ का कन्या दान किया,इस दौरान पुरोहित द्वारा वैदिक रीति से विवाह संपन्न कराया गया,समाज कल्याण विभाग ने नव विवाहित जोड़ो को दहेज की सामग्री दी गई,विवाह के बाद सभी जोड़ो को विवाह का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया,विवाह स्थल के सभी कार्यक्रमो की बी डी ओ रवि कुमार मॉनिटरिंग करते रहे। इस कार्य क्रम में ब्लॉक के एडीओ पंचायत बृजेश कुमार सिंह तथा सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,अवर अभियंता,टी ए पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। इस दौरान घरातियों बारातियो को दिव्य भोजन परोसे गए,मंच का संचालन विंध्यवासिनी कुमार लहरी ने किया,इस अवसर पर प्रधान संघ के ब्लॉक विकास सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा धर्मेंद्र शर्मा ,सुधीर सिंह, कर्मा प्रधान विनोद जायसवाल, उमाकांत मिश्र, विधायक प्रतिनिधी सुरेंद्र मौर्य, जेएसपी डिग्री कालेज के प्रबंधक डा प्रसन्न पटेल, हिफाजत हुसैन, राजेश मिश्र, कलावली इंटर कालेज पगिया के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ,सुरक्षा व्यवस्था के लिए कर्मा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों तथा महिला कांस्टेबल के साथ पीएससी के जवान चक्रमण करते रहे।

Related posts

Leave a Comment