*थाना गोला पुलिस द्वारा, लूट की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए

*थाना गोला पुलिस द्वारा, लूट की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त गुरमीत सिंह को लूट के ट्रेक्टर-ट्राली (धान लदा हुआ), मोबाइल फोन (कीमत लगभग 13 लाख रुपये) व घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद कर गिरफ्तार किया गया*

जिला ब्यूरो चीफ तुषार शुक्ला

गोला गोकर्णनाथ खीरी पर वादी जसपाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह ने सूचना दी कि उनका ड्राइवर व लेबर ट्रेक्टर व ट्राली में धान भरकर बेचने जा रहे थे, जब वह थाना गोला क्षेत्र के कृषि महाविद्यालय अलीगंज के सामने पहुँचें तो दो अज्ञात क्रेटा कार सवार व्यक्तियों ने तमंचे के बल पर उनके ड्राइवर व लेबर से ट्रेक्टर-ट्राली व मोबाइल फोन को लूट लिया। प्राप्त सूचना पर थाना गोला पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया व थाना गोला पर मु0अ0सं0 611/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा आज दिनांक 15.10.2023 को सुरागरसी/पतारसी व ह्युमन इंटीलीजेन्स की मदद से घटना में संलिप्त गुरमीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह को कस्बा अलीगंज से आगे फरधान जाने वाले कच्चे-पक्के मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के ट्रेक्टर मय 02 ट्राली (धान से भरी हुई), घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार, लूट का मोबाइल फोन व आधार कार्ड बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा-कारतूस भी बरामद किया गया है, जिसके संबंध में थाना गोला पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का एक अन्य साथी भौतिक परिस्थितियों का लाभ लेकर भाग गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है।

Related posts

Leave a Comment