अग्रसेन जयंती पर फोटो फ्रेम प्रतियोगिता से कार्यक्रम शुरू
गोंडा ,रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर तीन दिवसीय कार्यक्रम फोटो फ्रेम निर्माण प्रतियोगिता से शुरू हुआ। जिसमें 15 बच्चों ने हिस्सा लिया। ये कार्यक्रम विकास जैन,चेतन अग्रवाल और सीमा अग्रवाल की देखरेख में हुआ।और फिर क्रेप क्राफ्ट पेपर से माला निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 13 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसमें प्रीती अग्रवाल,बेनू अग्रवाल और नीलम जैन की देखरेख में हुआ।फिर उसके बाद कैरम युगल( डबल्स) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ये आयोजन मारवाड़ी युवा मंच गोन्डा शाखा द्वारा किया गया जिसमें 32 बच्चों ने हिस्सा लिया।ये कार्यक्रम अनिकेत गोयल और हर्षित नेवटिया के देखरेख में हुआ,फिर उसके बाद शतरंज प्रतियोगिता हुई जो जूनियर , सीनियर और सुपर सीनियर तीन ग्रुप में हुआ। जिसमें 42 बच्चे प्रतिभागी हुए। जिसमें मुनीश सिंघल,विपुल मोदी ,राजीव अग्रवाल के देखरेख में हुआ।कार्यक्रम से पूर्व दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ।दीप प्रज्वलित सरोज अग्रवाल ने किया।कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विकास जैन,अनिल मित्तल,चेतन अग्रवाल,सीए पवन अग्रवाल, आयुष केडिया,अजय अग्रवाल,अनिकेत गोयल महिला मंडल की सीमा अग्रवाल,पूनम मित्तल,बेनू अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन, प्रीती अग्रवाल,सरोज गर्ग,रेनू अग्रवाल मंजू अग्रवाल, रूचिका नेवटिया सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे । संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।