*बंडा चौराहा से चोरी हुई बाइक*
शाहजहांपुर बंडा पूरा मामला बंडा पुवायां रोड बंडा आलोक सराफा की दुकान के सामने का है प्रार्थी सुदेश कुमार थाना सिंधौली के गांव कुरसंडा का निवासी है प्रार्थी सुदेश कुमार अपनी मोटरसाइकिल पल्सर से बंडा आया था तो वही सुदेश कुमार ने अपनी मोटरसाइकिल पुवायां रोड बंडा आलोक सराफा की दुकान के सामने खड़ी करके कुछ सामान खरीदने के लिए गया तो वही जब सुदेश कुमार वापस आया तो देखा बाइक खड़ी हुई नहीं मिली तो उसने काफी देर तक इधर उधर तलाशा पर बाइक नहीं मिली सुरेश कुमार ने बाइक चोरी की शिकायत थाना बंडा पर प्रार्थना पत्र देकर की है प्रार्थी सुदेश कुमार की पल्सर बाइक काले रंग लाल पट्टी की थी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर Up 27 AN 8272 है जबकि बंडा पुलिस चंद कदम की दूरी पर बैठती है फिर भी खुलेआम घूम रहे चोर पुलिस का चोरों के अंदर कोई खौफ नहीं बंडा में चोरी की घटनाएं आम बात हो गई है