उत्तराखंड सनी न्यूज़ 8791204683 लाखामण्डल/साहिया

उत्तराखंड सनी
न्यूज़ 8791204683

लाखामण्डल/साहिया

आज सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज साहिया के छात्र-छात्राओं का एक दल शैक्षणिक भ्रमण पर- ज्ञान का सफर उत्तराखंड का खजाना लाखामण्डल पहुँचा।
लाखामण्डल पहुंचने पर छात्र-छात्राओं का मन्दिर समिति
ने भव्य स्वागत किया साथ ही मुख्य पुजारी ओम प्रकाश गौड ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए लाखामण्डल के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की।
दीपक बहुगुणा प्रभारी छात्र प्रतिनिधि समिति ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास होता है इसी उद्देश्य से प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं को अलग-अलग स्थानों पर शैक्षणिक भ्रमण के लिए लाया जाता है।
डॉ.रवि कुमार कोषाध्यक्ष छात्र प्रतिनिधि समिति ने कहा कि आज 65 छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण में प्रतिभाग किया है।
चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राओं को जौनसार बावर के ऐतिहासिक स्थलों के महत्व एवं इतिहास की जानकारी होनी चाहिए इसी उद्देश्य आज एक दल लाखामण्डल पहुँचा है जहां छात्रों को विस्तारपूर्वक लाखामण्डल के इतिहास ओर महत्व को बताया गया।
इस अवसर शिक्षक संजय भट्ट, डॉ.पूजा, डॉ. शशिकला, प्रियंका, हनुमन्त ओली, प्रदीप कुमार, भरत सिंह, गोकुल चन्द्र फुलारा, पूनम चौहान, नरेश नेगी, छात्र प्रतिनिधि आशीष वर्मा, प्रदीप तोमर, हरीश रावत, वंशिका चौहान, नीतू, नेहा, निकिता चौहान, रमेश, शुभम वर्मा, सन्दीप राठौर, मनीष, मानसी, इशिता, मुकेश, सरिता, प्राची शर्मा, मुस्कान, सिमरन, अदिति चौहान, दिनेश चौहान, आदित्य गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया।

Related posts

Leave a Comment