*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*
*दिनांक- 11/10/2023*
*बच्चौ को ट्यूशन पढ़ने वाली टीचर ने बुजुर्ग महिला के फोन से धोखाधड़ी/छेड़छाड़ कर 211425/₹ का आनलाइन लैपटॉप/सोना व अन्य सामान खरीदने वाली टीचर को मय सामान के साथ ज्वालापुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*
दिनांक 14/09/2023 तो वादी प्रीतम गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता निवासी नन्द विहार कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित शिकायत पर प्रतिवादी सोनिया दत्ता द्वारा वादी की बुआ श्रीमाती विमला देवी के मोबाइल नंबर 9690979307 के साथ छेड़छाड़ कर खाते से 211425/₹ धोखाधड़ी कर निकला लेने से सम्बध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 693/2023 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
घटना का तत्काल अनावरण/नामजद अभियुक्ता की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर श्री विजय सिंह द्वारा प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक विकास रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र कर अभियुक्ता की गिरफ्तारी के लिए मशकन/रिश्तेदारों/अन्य संभावित स्थानों लगातार दविश दी गई।
उक्त के क्रम में आज दिनांक 11/10/2023 को अभियुक्त सोनिया दत्त पत्नी मनोज कुमार निवासी रामनगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को मय मोबाइल से ऑनलाइन शॉपिंग किए गए समान लैपटॉप पीली धातु की चेन अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 380भा0द0वि की बढ़ोतरी की गई
अभियुक्ता को बाद आवश्यक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*गिरफ्तार अभियुक्ता*
सोनिया दत्त पत्नी मनोज कुमार निवासी जी 5 रामनगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
हाल निवासी गली नंबर 6 वर्तमान मार्केट हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद हरिद्वार
*बरामदी*
1-कॉस्मेटिक का सामना
2-01 लैपटॉप.माउस.चार्जर
3-01 पीली धातु की चेन
4-01 पैन्ट 02 टी-शर्ट
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल
3-प्रभारी चौकी रेल विकास रावत
4-का0456 अरूण कोटनाला
5-म0का0146 कविता रावत