बिहार के दानापुर रेल डिवीजन के रघुनाथपुर स्टेशन की करीब नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की डिरेलमेंट की वजह से अप और डाउन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है। डाउन की तरफ जाने वाली ट्रेनों को डीडीयू से सासाराम गया होते हुए आगे ले जाया जाएगा। वही अप की तरफ की ट्रेनों को वाया आरा सासाराम डीडीयू होकर आगे जाएगी।
डाउन ट्रेन का विवरण-
12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस वा डीडीयू सासाराम से आरा होकर जाएगी
12141 एलटीटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस डीडीयू सासाराम से आरा होकर जाएगी
12424 राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू सासाराम से आरा होकर जाएगी
अप की तरफ जाने वाली ट्रेन ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन यह आरा सासाराम डीडीयू होते हुए आगे जाएंगी
19484 अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम डीडीयू होते हुए आगे निकलेगी
12423 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया आरा सासाराम से डीडीयू होते हुए जाएगी
22449 नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
12150 दानापुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
13201 मुंबई एलटीटी जनता एक