खबर गोंडा जनपद से हैं जहां भारतीय किसान यूनियन किसानों की समस्या को जिला अध्यक्ष बंसराज वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के पास जिला पंचायत टीन सीट के नीचे किसान यूनियन के पदाधिकारी बैठक की किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 8 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन
नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा मौजूदा संगठन मंत्री हरि भान यादव कात्यायनी त्रिपाठी महिला प्रकोष्ठ रेनू देवी ब्लॉक अध्यक्ष अनीता शकुंतला दुर्गा पांडे सरदार जी मीडिया प्रभारी बुधराम चौहान श्याम लाल सोनी दीप नारायण तिवारी रहे मौजूद मांग पत्र में दर्शाया है कि मौजूदा पेराई सत्र में गन्ना का मूल ₹450 प्रति कुंटल किया जाए बजाज चीनी मिल पर किसानों का बकाया पैसा ब्याज समेत भुगतान कराया जाए
ट्रैक्टर ट्राली पर जो प्रतिबंध व जुर्माना लगाया जा रहा है तत्काल वापस लेकर सरकार
मौजूद प्रदेश सरकार चुनाव में जो वादा किया था कि किसानों को 300 यूनिट बिजली सिंचाई मुफ्त की जाएगी सरकार अपने वादा को निभाए
इटियाथोक ब्लॉक में महिला संगठन प्रकोष्ठ की बैठक करने गई वापस आ रही थी संगठन के पदाधिकारी रेनू देवी के घर गई थी रोड पर महिलाओं के साथ शिवराम उपाध्याय ने की गाली गलौज बदसलूकी जिसको लेकर महिलाओं ने इटियाथोक थाने में दी थी तहरीर नहीं हुई कार्रवाई जिसको लेकर ब्लॉक अध्यक्ष रेनू देवी ने नगर मजिस्ट्रेट से की बातचीत नगर मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई कराने का दिया आश्वासन