,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज,,,,,,,,,,,,,,,,,,,टाइटल ,,,कैसे रुकेगा अपराध,,,,,,,,,,,,,,,बढ़ता ही जा रहा अपराध , जिम्मेदार कौन आए दिन आ रही है बल्तकार मडर की घटना मिल रही है,नदी नालों मे बैग में लाशे ,नही कम हो रहा है अपराध अपराध करने वालों के हौसले होते नजर आ रहे है बुलन्द,कब थमेगा कब रुकेगा और कब खत्म होगा अपराध और कब खत्म होंगे अपराधी,,,,,ऐसा ही एक मामला, लखनऊ,में आया है
राजधानी में महिला सशक्तिकरण की धज्जियां एक बार फिर उड़ाई गईं
महिला अपराघ को रोकने में राजधानी पुलिस क्यों है बेबस
थाना सआदतगंज क्षेत्र में महिला ने युवक पर लगाया बलात्कार का गंभीर आरोप
अंबरगंज चौकी क्षेत्र में लगातार पांच चोरी की घटनाओं के बाद अब बलात्कार की घटना आई सामने
पीड़ित महिला अपने पति के साथ हैं अंबरगंज चौकी में है मौजूद – सूत्र
सूत्रों की माने तो हमेशा की तरह अम्बरगंज चौकी में मामले को मैनेज करने का चल रहा है प्रयास
जबकि पीड़ित पक्ष लिखवाना चाहता है आरोपी के खिलाफ मुकदमा – सूत्र
चोरों को पकड़ने में नाकाम सआदतगंज पुलिस क्या दिला पाएगी बलात्कार पीड़ित महिला को न्याय
या पुलिस की जांच के बाद मामले में आएगा कोई नया मोड़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल नबी अहमद,,, दिनेश,,,,,,,