पंडरी कृपाल के परिसर में आशाओं की एक बैठक
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा।आशा कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश सीटू जनपद इकाई गोंडा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल के परिसर में कार्यशाला का आयोजन कर आशा आशा संगिनी के लंबित भुगतान को लेकर प्रदर्शन कर आंदोलन की रणनीति बनाई जिसकी अध्यक्षता आशा कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष संतोषी देवी तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष सरिता मिश्रा ने किया सभी आशा आशा संगिनी ने एक स्वर से कहा कि अधीक्षक और बीसीपीएम की खींचतान से माह मार्च का पैसा तथा जून से लेकर नवंबर माह तक पूरा का पूरा भुगतान बाकी है बार-बार अनुरोध कहने पर भी भुगतान नहीं होता है कार्यशाला में अधीक्षक पंडरी कृपाल तथा बीसीपीएम ने उपस्थित होकर अपनी अपनी बात बताई परंतु आशा आशा संगिनी यूनियन के प्रतिनिधियों ने अधीक्षक को किसी प्रकार ज्ञापन देने से इनकार करते हुए आर पार की लड़ाई का फैसला किया प्रांतीय संरक्षक आशा कर्मचारी यूनियन दिलीप शुक्ला ने बताया कि पूरे जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में आशा आशा संगिनी के भुगतान को लेकर आंदोलन का आगाज कर दिया गया है जनपद गोंडा में तो बजट के बावजूद भी वित्त एवं लेखाधिकारी के मनमानी के चलते भुगतान प्रक्रिया बाधित हो रही है स्वास्थ्य मिशन निदेशक के निर्देशानुसार लापरवाही भुगतान में करने वाले कर्मचारी अधिकारी का वेतन रोकने के लिए भी निर्देश है फिर भी कम मानदेय पाने वाली आशा आशा संगिनी मानदेय से वंचित होने पर इधर-उधर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होती हैं साफ-साफ निर्णय लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा को आज ज्ञापन देकर लंबे समय से आशा आशा संगिनी के भुगतान परसों केंद्रों पर अवैध वसूली बाहरी दवा खरीदारी पर रोक सहित भुगतान में विलंब करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है मांगों पर विचार ना होने पर यूनियन के प्रतिनिधियों ने 3 दिसंबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रदर्शन करके जिलाधिकारी गोंडा को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है आज के आंदोलन में विशेष रुप से जिला संयोजक अभय श्रीवास्तव महामंत्री रेनू तिवारी सत्या कुमारी पुष्पा शुक्ला तारा देवी पुष्पा मिश्रा सुशीला देवी अंजू श्रीवास्तव सहित आशा आशा संगिनी उपस्थित रहे