ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

 

लकड़ी कटान जोरों पर है प्रशासन मौन बैठा है कोई नहीं ले रहा है जिम्मेदारी

तहसील रिपोर्ट

यज्ञराज मौर्य

 

धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ी कटान का काम जोरों से चल रहा है कई अधिकारियों से बात करने पर भी बता रहे हैं हमने बहुत से अधिक ठेकेदारों पर कार्रवाई भी की है लेकिन यहां सच दिखाई नहीं पड़ रहा है ठेकेदार मनमानी से लकड़ी कहीं गुल्लर कहीं जामुन कहीं सीसम आम के पेड़ काटे जा रहे हैं प्रशासन और ठेकेदार या तो मिलकर काम कर रहे हैं या फिर ठेकेदार अपनी दबंगाई से काम कर रहे हैं देखना यह होगा कि कोई अधिकारी कार्रवाई करता है या नहीं बताते चलें बीते दिनों में ग्राम अदलीश पुर के ठेकेदार छोटे पठान द्वारा लकड़ी कटवाते हुए मिले लेकिन उनको प्रशासन का कोई भी डर नहीं है एक रेंजर अधिकारी से से बात करने पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है छोटे पठान इसी तरह रोज कटवाते हैं लकड़ी इनमें प्रशासन का कोई डर नहीं दिख रहा

Related posts

Leave a Comment