एन.सी.एस.टी.सी, डी.एस.टी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा विज्ञान जागृति संस्थान के तत्वावधान में पं जुग्गीलाल महाविद्यालय मुइली मार्ग जयसिंहपुर सुल्तानपुर में विज्ञान प्रदर्शनी तथा जागरूकता मेला संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जटाशंकर यादव विशिष्ट अतिथि डॉ मृदुल शुक्ला पर्यावरण विद् के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अखिल भारतीय विज्ञान दल के राष्ट्रीय इन्नोवेटर प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशुतोष पाठक, अखिल भारतीय विज्ञान दल युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुलतानपुर वृजेंद्र मिश्रा, तथा श्री काली सहाय मिश्रा पूर्व प्राचार्य तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री द्वारिका प्रसाद शुक्ला एवं श्री हर्ष तिवारी,श्री वीरेंद्र कुमार सिंह, श्री रघुनंदन पांडे, श्रीमती प्रमिला मिश्रा ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम का संचालन श्री अतुल सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अरुण कुमार तिवारी संस्थापक ने किया विज्ञान प्रदर्शनी एवं जागरूकता मेला में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में रिया ने ज्वालामुखी, शिवानी जोरिया ने चन्द्रयान, राजा विश्वकर्मा ने पवन चक्की, अमन गौतम ने मिसाइल लॉन्चर, अंकित कुमार ने पर्यावरण संरक्षण का मॉडल प्रस्तुत किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सानिया खान सेब वाटर, शिवम अग्रहरि ने मानव संरचना , विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता में फलक ने स्वच्छ भारत अभियान, सकीना ने चंद्रयान 3, अंशिका ने कोशिका, कोमल ने मानव संरचना बनाकर अतिथियों को जानकारी दी। अखिल भारतीय विज्ञान दल सुल्तानपुर अध्यक्ष वृजेंद्र मिश्रा, सदस्य हिमांशु पाल, अलीना सिद्दीकी, प्राची सोनी, अंजली यादव, शिवांशी सोनी, आंचल पांडे, खुशी बानो, आशिया सिद्दीकी, ने माता-पिता की आरती कर लोगों को माता-पिता के सम्मान प्रति प्रेरित किया। विज्ञान मेला में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के स्टॉल लगाएं गए थे। तीन दिवसीय विज्ञान मेला में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह गमछा तथा गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...