*ब्रेकिंग न्यूज़ देश नेपाल*
देश नेपाल में जिला लमही के विकासखंड दांड के रिहार बाजार के अंतर्गत बाबा परशुराम व मामी सौंरी व बग्गर बाबा के मंदिरों में देश नेपाल के रीति रिवाज के हिसाब से जैसे इंडिया में गागर यात्रा निकाली जाती है और कलश यात्रा निकाली जाती है वैसे नेपाल देश में हर वर्ष जनवरी के मकर संक्रात में माघी मेला के पर्व पर मयूर यात्रा निकाली जाती है और मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ नेपाल देश में मनाया जाता है जहां पर बहुत दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु बाबा परशुराम का दर्शन करने आते हैं और नेपाल के शासन प्रशासन का इस मेले में बड़ा ही योगदान रहता है।
*जनपद बहराइच से कैमरामैन रमेश चंद्र के साथ उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*