ब्लॉक शिवपुर के अंतर्गत ग्राम टीकनपुरवा निवासी 27 वर्षीय फातिमा पत्नी जाहिद को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई,

ब्लॉक शिवपुर के अंतर्गत ग्राम टीकनपुरवा निवासी 27 वर्षीय फातिमा पत्नी जाहिद को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो उनके घर वालों ने एंबुलेंस हेतु 102 पर फोन किया। वहीं कुछ देर बाद गाड़ी UP32EG0932 एंबुलेंस उनके घर पहुंची, और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली, कुछ दूरी जाने पर ही महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी। जिस पर 102 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन लेखराज पाल व पायलट विकल्प कुमार द्वारा एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ा करा कर आशा कमर जहां के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया। इसके उपरांत उनको नजदीकी अस्पताल उप केंद्र शिवपुर में भर्ती करवाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एंबुलेंस ईएमटी लेखराज पाल ने इसकी जानकारी एंबुलेंस के जिला प्रभारी (ई एम ई) श्री शिवम चौरसिया को दी गई उन्होंने कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया।

Related posts

Leave a Comment