*ब्रेकिंग न्यूज़ नेपाल*
देश नेपाल के रिहार बाजार में बाबा परशुराम व मामी सौंरी में भक्तों के द्वारा माने हुए मन्नातो में लोग वहां जाकर बच्चों का मुंडन भी कराते हैं और लोग प्रसाद भी चढ़ाते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि यहां लोगों का मानना है कि सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं जहां पर नेपाल शासन प्रशासन के द्वारा इस मेले में बड़ा ही सहयोग रहता है।
*जनपद बहराइच से कैमरामैन रमेश चंद के साथ उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*