उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अवैध शस्त्र बनाने वाले व बेचने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम में व श्रीमान संजीव कुमार बाजपेयी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षण व श्री प्रियांक जैन, क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन मे थाना कटरा की पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई ।
दिनांक 08.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना कटरा की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, व अवैध शस्त्र व रोकथाम जुर्म जरायम हेतु क्षेत्र में मे भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक शातिर किस्म का व्यक्ति जिसके खिलाफ पूर्व में भी थाना कटरा पर मुकदमें पंजीकृत है वह व्यक्ति की कटरा से मधुपुरी जाने वाले रास्ते पर खेत में पेड के नीचे अवैध शस्त्र बना रहा है अगर आप जल्दी करे तो पकडा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके उपरोक्त स्थान पर पहुंचकर शातिर अभियुक्त अभियुक्त यादराम पुत्र छोटेलाल निवासी परसुरामपुर थाना कटरा जिला शाहजहाँपुर उम्र 38 वर्ष को शस्त्र बनाने के उपकरण व अवैध शस्त्र 4 अदद तमंचा 315 वोर व 1 अदद तमंचा 12 बोर व एक अर्ध निर्मित रायफल 315 बोर के साथ समय 01.45 बजे गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 512/2023 धारा 5/25 आर्मस एक्ट अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया जायेगा । जिला संवाददाता बैभव सिंह इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल लोकेशन शाहजहांपुर

Related posts

Leave a Comment