*ई रिक्शा चालकों को फ्री में नंबर प्लेट देने के संबंध में जिला अधिकारी को दिया दिया ज्ञापन*
आपको बतादे कि जनपद हाथरस के कलेक्ट्रेट पर आर ऐस पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैया ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया की प्रशासन द्वारा सूचना प्रेषित की गई है कि पुराने बिना नंबर प्लेट के ई रिक्शा को चलने नही दिया जाएगा ,नये नम्बर प्लेट वाले ई रिक्शा लेने होंगे यह निर्णय न्यायोचित एवं गरीबों के हित में नही है क्योंकि वर्षो से मजदूरी कर के
अथवा किश्तों पर या कर्जा लेकर ई रिक्शे खरीदे थे !
प्रतिदिन 150 से 300 रूपए कमाकर परिवार एवं अपना जीवन यापन भी नही कर पा रहे है ॥
ऐसे में गरीब ई रिक्शा चालक
नये ई- रिक्शा खरीदने में सक्षम नही है क्योंकि नया ई रिक्शा 1.5 लाख से 2लाख के लगभग आ रहाहै
प्रशासन के कुछ कर्मचारीगण इन गरीबों का चालान करने के नाम पर फर्जी गाइडलाइन के नाम पर मानसिक प्रताड़ित एवं मारपीट भी करते है और ये सहन करते है
ई रिक्शा चालकों की मांगों को लेकर आज राष्ट्रीय सवर्ण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला कार्यालय पर ई रिक्शा चालकों के साथ जाकर अपर जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन और कहा कि अनुरोध निवेदन है कि इनके ई रिक्शों को नगरपालिका अथवा RTO से इन्हे मुफ्त नम्बर प्लेट प्रदान की जाय एवं रिक्शों को सुचारू चलने दिया जाय। इनके हित में गाइडलाइन जारी की जाय नये ई रिक्शा का दबाव इन लोगो पर ना दिया जाय अथवा गरीबों को मुफ्त या
पुराने ई रिक्शों को जमा कर नये रिक्शे दिए जाये
जिससे कि इन्हे बेरोजगार होकर भटकना ना पड़े।
*राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या की वाइट*
*हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट*