Lucknow………..

Lucknow……….. लखनऊ के अमीनाबाद थाना इंचार्ज, कृष्ण वीर जी ने किया अमीनाबाद में पैदल गश्त जहां एक तरफ बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए रोज मर्रा की जिन्दगी लोग जी रहे हैं वही दूसरी तरफ जाम की सम्सिया बढ़ती दिखाई दे रही है वही ई रिक्शा चालकों ने जगह जगह पर अपना कब्जा करके खड़े करते हैं अपने तीन पहिया रिक्शा,। वही अमीनाबाद में जाम की सम्सिया आए दिन बढ़ा रहे ये रिक्शा चालक व फौर विहलर बड़े चार पहिया वाहन वही अमीनाबाद थाने के सभी पुलिस आफिसर मेहनत करने में पीछे नहीं हटते रोज पैदल गश्त करके जाम की समसिया को खत्म कराने की पूरी कोशिश करतें हैं पर ये जनता ये छोटे बड़े सभी वाहन नहीं सुनते किसी की जगह जगह पर टू व्हीलर गाड़ी खड़ी करके चले जाते हैं जिससे आने जाने वालों को आए दिन दिक्कत का सामना करना पड़ता है वही,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, नजीराबाद,,,,,,,,,,,,,चौकी को भी नहीं छोड़ते शापिंग करने वाले लोग पुलिस चौकी पर अपनी गाड़ियों को खड़ा करके चले जाते हैं वहा पर भी बना लिया है पार्किंग इस्थल *देखना ये है अवैध कब्जा करके पार्किंग पर अपने वाहन खड़ा करने वालों क्या कार्रवाई की जाती है ,,,,,,,क्या सफल होगी अमीनाबाद थाना के आफिसर की मेहनत,,,,,,,,,,,,, लखनऊ से नबी अहमद,,,,,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज

Related posts

Leave a Comment