इमली के पेड़ में बाइक टकराने से दो लोगों की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत
जयप्रकाश वर्मा
केकराही सोनभद्र।
करमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेरा गांव के समीप बीती रात करीब 9 बजे मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों की इमली के पेड़ में टकराने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही में जुट गईहै।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरपुर निवासी रामबाबू 22 वर्ष पुत्र बेचन और किशन उर्फ चट्टन उम्र 17 वर्ष पुत्र विनोद कोल दोनों एक ही मोटरसाइकिल से पटेहरा गांव से काम करके अपने घर खैरपुर जा रहे थे ज्योही बहेरा गांव के समीप पहुंचे मुख्य नहर घाघर पर किनारे इमली के पेड़ से टकरा गए जिससे गंभीर चोट लग गई गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही में जुट गई कर्मा एसआई रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों को की सूचना दे दी गई है जो मौके पर पहुंच गए हैं।घटना से घर मे कोहराम मच गया