ब्रेकिंग
थाना वजीरगंज क्षेत्र में हुई लूट की घटना का डीसीपी वेस्ट की टीम ने 36 घंटो में किया खुलासा
लूट की घटना को अंजाम देने वाला ऐमज़ॉन का डिलेवरी बॉय 2 साथियों साथ गिरफ्तार
आशीष यादव को पैसों की ज़रूरत ने बनाया लूट का मुख्य अपराधी
आशीष यादव ने अपने साथी राज सोनकर और अभिनव शुक्ला के साथ मिलकर दिया था लूट की घटना को अंजाम
पकड़े गये लुटेरों के पास से बरामद हुए समान में स्कूटी एक चमड़े का बैग एक आधार कार्ड एक हज़ार नगद एक डीएल 3 एंड्राइड मोबाइल 315 बोर का तमंचा और ज़िंदा कारतूस हुआ बरामद
रीवर बैंक कालोनी में व्यपारी गरिश्चंद्र गुप्ता से हुई लूट की घटना डीसीपी वेस्ट राहुल राज की टीम ने तीनों लुटेरों किया गिरफ्तार………..
*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल नबी अहमद के साथ संजय सक्सेना की रिपोर्ट*