गांव में जलभराव से लगा गंदगी का अंबार,आवागमन के साथ बीमारी की भय में जी रहे ग्रामीण
कई महीनो से नदारद है सफाई कर्मी,
जनपद बहराइच के ब्लॉक रिसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बुलबुल नेवाज गांव में पानी की निकासी न होने के कारण गांव में ही जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे गांव का गंदा पानी गांव में ही एकत्रित होकर अंबार लग गया है उधर जलभराव और गंदगी का अंबार लगने से ग्रामीणों का आवागमंत प्रभावित हुआ ही है इसके साथ-साथ ग्रामीणों में अनेक प्रकार की बीमारियों होने की भय बना रहता है और ग्रामीण गन्दगी के माहौल में जीने पर मजबूर हैं बताते चले की बुलबुल नेवाज गांव में सफाई कर्मी तैनात होने के बावजूद कई महीनो से नदारत है कभी कबार आता भी है तो मात्र ग्राम प्रधान के घर की ड्यूटी बजाकर फिर गायब हो जाता है जिससे गांव की नालियां मिट्टी से फूल हो गई है जिससे गांव के पानी का आगमन पूरी तरह से बंद हो गया है जिसके कारण गांव का पानी गांव में ही जलभराव की स्थिति बनी रहती है जिससे ग्रामीणों का आगमन प्रभावित होने के साथ-साथ अनेक प्रकार बीमारियों का भय बना रहता है अब देखना ए होगा की खबर परकासित होने के बाद अधिकारी द्वारा संज्ञान में लिया जाता है या नहीं ग्रामीणों को लगातार जलभराव के स्थिति से जूझना पड़ रहा है
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट